Tajinder Singh Tiwana

 "हर हर महादेव" के नारों से शिवमय हुई मुंबई ।

मुंबई : देश की धार्मिक राजधानी के रूप में जाने वाली वनारस को एक और सौगात मिली है जी हां  काशी में  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। इस ऐतिहासिक पल का सार्थक रूप से साक्षी बनने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई के कार्यकर्ताओ ने अध्यक्ष  तेजिंदर सिंग तिवाना जी की अगुवाई में मुंबईकरों के साथ शिव मंदिर, वर्सोवा तक शोभा यात्रा निकाली गई और प्रसाद का वितरण किया।

आज श्री काशी विश्वनाथ धाम का शुभ लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से पूज्य संतों और धर्माचार्यों की उपस्थिति में हुआ। इस उत्सव में भागीदारी निभाते हुए और इस ऐतिहासिक क्षण की भव्यता को हर मुंबईकर तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई द्वारा आज सोमवार को मुंबई के सभी २२७ वार्डों में सुबह १० बजे से शोभा यात्राओं एवं लड्डू वितरण का आयोजन किया। विशिष्ट रूप से मुंबई भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष  तेजिंदर सिंग तिवाना ने वर्सोवा में स्थित शिव मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली और इस ऐतिहासिक क्षण का उत्सव मनाते हुए सभी को लड्डू बांटे। इस यात्रा में अयोध्या तो झांकी है, मथुरा अभी बाकी है इस प्रकार के नारे सुनने को मिले। मीडिया से बात करते हुए श्री तिवाना ने कहा की काशी के बाबा विश्वनाथ का ज्योर्तिलिंग, बारह ज्योर्तिलिंगो में प्रमुख स्थान रखता है। मध्यकाल में मुगलों ने इस पावन स्थल को भारी नुकसान पहुंचाया था। महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी ने मंदिर परिसर का पुर्ननिर्माण किया और बाद में 19वीं सदी में महाराजा रणजीत सिंह ने मंदिर पर स्वर्ण शिखर लगवाया था। ये हमारा सौभाग्य है कि आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर के भव्य निर्माण का लोकार्पण कर रहें है। इस अवसर पर मुंबईकरों ने भी पूरे उत्साह से भागीदारी दर्ज की।

Comments

Popular posts from this blog

Tajinder Singh Tiwana - Mumbai of Leader

leader of BJP- Tajinder Singh Tiwana

Tajinder Singh Tiwana Mumbai Fatkar Morcha _भाजपचा शिवसेना भवनाबाहेर फटकार मोर्चा , शिवसेना भवनहून